Posts

Showing posts from August, 2016

Dil se...>>

Image
जो कुछ मिला है अबतक मंजूर जिन्दगी आती है कभी पास कभी दूर जिन्दगी रोते हैं लोग कितने कोशिश किए बिना मानो यकीन उनकी नासूर जिन्दगी लगता है कुछ की खातिर अभिमान जिन्दगी देते हैं कुछ तो मुफ्त में ही जान जिन्दगी जीवन के फलसफे से है सीखना जिसे उसके लिए तो सचमुच अभियान ज़िन्दगी कर लो विचार गौर से है जोश जिन्दगी लेकिन कई तो जीते बेहोश जिन्दगी लेखन तभी सफल जो बेहोश जग सकें जी ले सम्भल के यारों है होश जिन्दगी है आसमाँ खुला और संसार जिन्दगी फिर भी कई क्यों जीते लाचार जिन्दगी दहशत कहीं पे यारों नफरत के बीज भी लेकिन "सोनू" की खातिर है प्यार जिन्दगी

Dil se..>.

Image
ये मुझ से सख़्त-जाँ पर शौक़ ख़ंजर आज़माई का  ख़ुदा-हाफ़िज़ मेंरे क़ातिल तेरी नाज़ुक कलाई का वो क्या सोएँगे ग़ाफ़िल हो के शब भर मेरे पहलू में  उन्हें ये फ़िक्ऱ है निकले कोई पहलू लड़ाई का ...

Dil se..>.

Image
ग़ज़ल _____ मिलने जो हमसे आए वो नफ़रत के बावजूद हम भी थे मुस्कुराए अदावत के बावजूद ये भी है नौजवानों में अवसाद की वजह मिलता न रोज़गार लियाकत के बावजूद लगतीं क़दम क़दम पे ज़माने की ठोकरें ज़िन्दा है वो गरीब जलालत के बावजूद तहज़ीब-ए-दौर-ए-नौ का तकाजा यही कहे चुप बैठिये न आप शराफ़त के बावजूद आँच आएगी न फिर कभी रिश्तों के बुर्ज़ पर मत दीजिये उधार ज़मानत के बावजूद तूने किया जो गर किसी मज़लूम पर सितम तड़पेगी तेरी रूह फ़राग़त के बावजूद दरवेश मेरे दर से दुखी लौटता नहीं भरता हूँ उसकी झोली मैं क़िल्लत के बावजूद दस्तूर दफ़्तरों का यही बन गया 'सोनू' थोड़ा ही काम होता है रिश्वत के बावजूद

Dil se..>>

Image
किसी भी झूठ को गाना हमें बिलकुल नहीं आता । सुबह को शाम बतलाना हमें बिलकुल नहीं आता । जहाँ पर अजनबी होंगे वहाँ पर हम नहीं होंगे । पराये ढँग अपनाना हमें बिलकुल नहीं आता । करेंगे प्यार भी तुमसे, रखेंगे फ़ासले भी हम । गले का हार बन जाना हमें बिलकुल नहीं आता । भले कितना गरल पी लें नहीं होंगे विषैले हम । ज़ुबाँ से आग बरसाना हमें बिलकुल नहीं आता । अगरबत्ती उदासी की महकती है हमेशा से । ख़ुशी के फूल बिखराना हमें बिलकुल नहीं आता । अकेले थे , अकेले हैं , अकेले ही रहेंगे हम । किसी के साथ हो जाना हमें बिलकुल नहीं आता । अगर विश्वास ना हो तो कभी भी आज़मा लेना । किसी का प्यार ठुकराना हमें बिलकुल नहीं आता ।

dil se..>>

Image
जहाँ खड़े हो वहीँ तुम्हारी गरिमामय चर्चाये हो, बोलो ऐसे बोल कि जैसे गुंजित वेद ऋचाये हो, ऐसी भाषा लिखो कि पौरुष शब्द-शब्द परिलक्षित हो, अक्षर-अक्षर में वीरो की बस गौरव गाथाए हो ।

Dil se...>>

Image
थोड़ा सा बता के कहता हूँ , थोड़ा सा छुपा के कहता हूँ।। ज़िन्दगी में गम दिए हैं बहुत , ये बात मुस्कुरा के कहता हूँ।। रहनुमाओ ने भी रस्ते गलत बता दिए , जो अपने थे ज़िन्दगी में उन्ही ने सता दिए। बिस्तर में थे जब था कोई ना आया , हम जब बिस्तर से उठे तो लाख दुआ दिए।। माँ ने कहा कुछ करना ज़रूरी हैं , बुज़ुर्गो ने कहा डरना ज़रूरी हैं।। पर ईमानदारी की बातो में हमने सब भुला दिए।। गुमनाम हमको कर वो चले गए बिना पता दिए।। इसलिए कुछ बता दिए और कुछ छुपा लिए।।।।

अब साथ में अपने चलने दो,...

Image
एक ही मंजिल तक जाना हम दोनों को। मुझको भी अब साथ में अपने चलने दो, थाम लो अपने हाँथों में तुम हाँथ मेरा जलती है गर दुनियाँ उसको जलने दो।

Dil se..>>

Image
जाना था हमसे दूर क्यों इलज़ाम लगा दिया है , उलफ़त का उसूल नही, तुमने जो इनाम दिया है । भुला ना पाओगी दास्तान ए उलफ़त के आगाज़ को , अश्को के सैलाब मे बह जायेगा जो अंजाम दिया है । मेरी कोई खता बता , खता हो तो खतावार हूँ , उलफ़त ए दिल के हसीं पैगाम का तलबगार हूँ । दूरियां बना कर तुमको कहां इतमीनान होगा , दर्द ए हयात को हमेशा के लिये गम दिया है । " सोनू " रब्ब की इनायत हो उनके दिल को सब्र हो , शब ए गम मे तसव्वुर ने खुश्क आंखों को नम किया है ।

Dil se..>>

Image
ज़माने में कभी तेरी भी तो पहचान हो जाये, समझदारी इसी में है कि तू इंसान हो जाये। मुहब्बत है बड़ी ज़ालिम अदाएँ भी ज़रा कातिल, वफ़ा की बात पर तू भी न बेईमान हो जाये। गिराया था सरेमहफ़िल शरीफों की शराफत ने बसा ले तू निगाहों में तेरा एहसान हो जाये। दबी दिल में हज़ारों खाहिशें कब तक रहेंगी यूँ, तिरी चाहत मिले पूरा हर इक अरमान हो जाये। लबों पर हैं रही अक्सर दुआ तेरे लिए हमदम, खुदा की बंदगी से ये सफर आसान हो जाये।

Dil se..>>

Image
हमारी मोहब्बत दुनिया में इस तरहा मशहूर न कर सुन लेगा जमाना अपनी आवाज़ ए मंसूर न कर चश्म ए तसादूम जारी रखना जिगर की बात है हमसे अपना इजहार ए मोहब्बत तू मस्तूर न कर शौरीदगी यूँ काम न आयेगी तेरी मोहब्बत में ऐसे बेशक हमा हमी कर हमसे तू मगर मामूर न कर एक बोसा मांगा था कि दौलत ए हुस्न मांगा था ये अपना मुद्दआ है अग़्यार का तो मंजूर न कर पी चुका हूँ पहले से ही ख़ुम ए मय बहुत जियादा हुस्न वाले आँखो से पिला कर और मख़मूर न कर हमको खटकता है अग्यार हम-नशी पहलू में तिरे तू पास आ रह मुझे तू आँखो से मुझे दूर न कर बडी जहमत से भरे है मेंरे दिल ए ज़ार के जख़्म यूँ कुरेद कर ऐसे मिरे अंदमिलो को तू नासूर न कर मुख़्तर सी बात का यूँ फसाना बनाना ठीक नहीं छोटी सी अर्ज ए तमन्ना को ज़र्रे से तूर न कर

Dil se..>>

Image
ताजमहल की बात करो न हमसे तुम ! ये घर भी तुमसे , ताज़ दिखाई देता है ..... हमने तारे गिन - गिन , रातें काटी हैं ! चाँद सा चेहरा , आज दिखाई देता है .....

Dil se..>>

Image
प्यार  💕  बन कर ... तुम जो ... बरसीं थी कभी ... वो सावन ... याद सनम, बहुत आता है ... कि घनघोर घटा, जब ... अम्बर को अपने ... आगोश में कोई ... ले लेती है ... तो बाँहों में मेरी ... वो मचलना तेरा ... याद सनम, बहुत आता है ...

Dil se..>>

Image
चाहे अर्जी मेरी चाहत की तू मंजूर न कर रूठ जायें हमें इतना कभी मजबूर न कर थक गये हम तो बहुत बार ये समझा के तुझे आइने दिल कभी मगरूर से तू चूर न कर आदमी कुछ भी नहीं है तेरी रहमत के बिना माफ कर दे इसे इतना कभी मगरूर न कर बात इतनी है मगर उसको ये समझायें कैसे चाँदनी रात दिवाने को तू रंजूर न कर इश्क में तेरे दिवाना हुआ फिरता है जो मर ही जाये उसे इतना कभी मजबूर न कर कौन पाया है समझ इस तेरी चाहत का जुनून ये भी सह लेंगे मुहब्बत मेरी मंजूर न कर

dil se..>>

Image
लता है दिल मे क्यों कर ग़म बेहिसाब कोई वह जानता है जिसका टूटा हो ख्वाब कोई लाकर है मैंने रक्खा ग़ज़लो का ख़जाना है मै किस से कम हूँ आखिर, होगा नवाब कोई

dil se..>>

Image
यही सोचा है अब हमने मुहब्बत छोड़ देंगे हम कि उसकी बेवफाई की शिकायत छोड़ देंगे हम मिले जो प्यार से हमको वो काफी एक क़तरा है बढ़ा दे फासले दिल में वसीयत छोड़ देंगे हम उजाले देने आएंगे गवाही मेरे सजदों की अगर ऐसा न हो पाया इबादत छोड़ देंगे हम बढ़ाई बात जो तुमने बिना ही बात तो सुन लो अभी तक कर रहे थे जो मुरव्वत छोड़ देंगे हम सुना है आजकल नज़दीकियां भातीं नहीं मेरी नहीं कुछ रंज लाना तुम ये कुर्बत छोड़ देंगे हम जहां माँ मेरी रहती है सभी खुशियां वहां रहतीं पड़े माँ के बिना रहना तो जन्नत छोड़ देंगे हम ज़माने को मेरा हंसना कभी भाया नहीं लेकिन ज़माने के लिए क्या अपनी आदत छोड़ देंगे हम यहाँ मतलब से ही सारे खुदा को याद करते हैं यही सब देख कर सोचा अकीदत छोड़ देंगे हम जहां मुंसिफ अमीरों के सभी आदिल अमीरों के किसी ऐसी अदालत की वकालत छोड़ देंगे हम ये माना वहशतें अक्सर ही हमसे जीत जाती हैं मगर डर से क्या बेटी की हिफाज़त छोड़ देंगे हम सफर है हादसों का हादसे होते ही रहते हैं मगर तुम सोचना भी मत कि हिजरत छोड़ देंगे हम

जीने की चाहत नहीं रही....

Image
अब तो दुआ दवा ओ इनायत नहीं रही रिश्तों की जरा सी भी हिफाजत नहीं रही अपनों के बीच हूँ बुरा शायद मैं इसलिए सच ही कहा है झूठ की आदत नहीं रही भाई के लिए भाई के हाथों में है खंजर ऐसे जहाँ में जीने की चाहत नहीं रही माँ बाप को दो वक्त की रोटी न दे सके इतनी भी यार तुममे शराफत नहीं रही उसने कहा माँ बाप को छोड़ो तो मैं मिलूँ मैंने कहा के तुझसे मोहब्बत नहीं रही

Dil se..>>

Image
Hamsafar Hath Liye Hath Me Chalte Rehna, Thokre Kha Ke Bhi Har Bar Sambhalte Rehna, Aap Se Shikwa Nahi Koi Shikayat Bhi Nahi Hamne Seekha Hai Har ek Haal Me Dhalte Rehna, Hath Thama Hai Nibhayenge Har ek Haal Me Hum, Meri Aadat Me Nahi Dost Badalte Rehna, Ja Raha Hun Main Teri Duniya Se Ab Door Kahi Main Chala Jau To Phir Haatho Ko Malte Rehna

Dil se..>>

Image
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में दोस्तों छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है

सजग होते तो बर्बादी नहीं मिलती ।

Image
अगर आजाद न होते तो आजादी नहीं मिलती, समर्पण भाव न होता तो ये खादी नहीं मिलती, न बंटता देश मजहब,जातियों के नाम पर अपना, अगर थोड़ा सजग होते तो बर्बादी नहीं मिलती ।

Dil se..>>

Image
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने , कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने, हाँ मालूम हैं क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो , अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने …

Dil se..>>

Image
बच न सका ख़ुदा भी मोहब्बत के तकाज़ों से .! एक मेहबूब की ख़ातिर सारा जहाँ बना डाला ..!!"

Dil se...>>

Image
जब चले दो कदम वो साथ मेरे* *तो उनके साथ से प्यार हुआ* *थामा जो प्यार से हाथ मेरा* *तो इस हाथ से प्यार हुआ* *जब पुकारा प्यार से नाम मेरा* *तो अपने ही नाम से प्यार हुआ* *जिस रात में आया ख्वाब उनका* *उस सुहानी रात से प्यार हुआ* *अगर इतना ही ख़ूबसूरत था ये प्यार* *तो क्यों नहीं उन्हें मेरे इस प्यार जे* *अंदाज़ से प्यार हुआ*

Dil se...>>

Image
कोई मशगूल अपने में कोई बेजार मिलता है बिना संघर्ष के किसको यहाँ अधिकार मिलता है शुरू हैं जंग जीवन में सभी की कोशिशें अपनी किसी को हार मिलती तो किसी को हार मिलता है कहीं बजती है शहनाई बगल में चीख मिलती है यहाँ अधिकार के बदले हमेशा भीख मिलती है हकीकत से उलट है जिन्दगी का फलसफा यारो ये जीवन पाठशाला है जहाँ नित सीख मिलती है गमों को बाँटने की कोशिशें कर, मातवर बन जा सुनेंगे बात सब तेरी अगर तू नामवर बन जा सभी एक साथ मिलके जी सके दुनिया तभी कायम नहीं मुमकिन हुआ ऐसा तो फिर से जानवर बन जा जो बांटे प्यार दुनिया में उसे ही प्यार मिलता है करे दूजे का जो आदर उसे सत्कार मिलता है जहाँ पत्थर बने भगवान का प्रतिमान पूजित है वहाँ पर ज्ञान से ज्यादा लगे अज्ञान पूजित है कहीं वाणी है गुरुओं की कहीं जीसस कहीं अल्ला मगर वह देश ही बढता जहाँ इन्सान पूजित है//

Dil se...>>

Image
क़दम जब चूम ले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है किया नाराज़ माँ को और बच्चा हँस के ये बोला के ये माँ है मियाँ! इसका तो गुस्सा मुस्कुराता है किताबों से निकलकर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं टिफिन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है सभी रिश्ते यहाँ बर्बाद हैं मतलब परस्ती से मगर सदियों से माँ-बेटे का रिश्ता मुस्कुराता है सुबह उठते ही जब मैं चूमता हूँ माँ की आँखों को ख़ुदा के साथ उसका हर फरिश्ता मुस्कुराता है मेरी माँ के बिना मेरी सभी ग़ज़लें अधूरी हैं अगर माँ लफ़्ज़ शामिल हो तो किस्सा मुस्कुराता है वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है फरिश्तों ने कहा आमाल का संदूक क्या खोलें दुआ लाया है माँ की, इसका बक्सा मुस्कुराता है...।

dil se...>>

Image
आबाद था, आबाद है, आबाद रहेगा। ये मुल्क तो आज़ाद है, आज़ाद रहेगा। ऐ हिन्दू, मुसलमां, सुनों सिख और ईसाई। हमको जो लड़ायेगा, वो बर्बाद रहेगा। हंसते हुए इस मुल्क पे जां जिसने गंवाई। उन वीर शहीदों का सिला याद रहेगा। हो जाए करम तेरा खुदा, मुल्क पे मेरे। तो मुल्क में हर कोई यहां शाद रहेगा। है कितना हंसीं देखो, तिरंगा ये हमारा। मांगी है दुआ रब से, ये आबाद रहेगा।

Dil se..>

Image
चेहरा तुम्हारा है कितना प्यारा देखे बिना मेरा हो ना गुज़ारा रब ने तुम्हे भी क्या खूब बनाया मेरी नज़र से खुद को देखो तो यारा

Dil se..>>

Image
हमने सनम को दिल दिया नज़राना समझकर ज़ालिम ने उसे जलाया परवाना समझकर पहले तो मेरे सामने मुँह खोल के बैठे फिर कर लिया पर्दा मुझे बेगाना समझकर अफ़सोस न कर जानेजां इस दिल को तोड़ कर मैं खुद ही जा रहा हूँ तेरा शहर छोड़कर ख़त लिख रहा हूँ कसमें मोहब्बत को तोड़ कर कागज़ पे आंसुओं की जगह छोड़ छोड़ कर ये ख़त नहीं सदा ये दिल ये दर्द मंद है एक बेवफा का प्यार लिफ़ाफ़े में बंद है ये भी कोई सदा ये दिल ये दर्द मंद है एक प्यार है और वो भी लिफाफे में बंद है एक रोज़ यहीं आओगे वो दिन भी आएगा जा तो रहे हो हमसे हर वादे को तोड़ कर एक और शेर...शेर की नज़ाक़त देखिये लिखने जो बैठा रात तेरे नाम से ग़ज़ल अल्फ़ाज़ सामने थे खड़े थे हाथ जोड़ कर शादी की रश्म करके चला जाऊंगा परदेश कर दूंगा पेश अपना लहू ज़िस्म छोड़ कर////

Dil se....>>

Image
कौन आया है यहाँ,कोई न आया होगा मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा मेरी दीवार पे ये जो अक़्स हैं धुंधले धुंधले उसने मेरा नाम लिख लिख के मिटाया होगा

Dil se...>

Image
खुदाया हम भी सुंदर हैं , गुरूर बस आपको आया .... लबों से हमने भी पी है , सुरूर बस आपको आया .... कि सजने और संवरने की जरूरत है नहीं हमको .... निखरने का सलीका तो , हुजूर बस आपको आया ....                                 Dil se..........

Dil se...>

Image
इंसान आजकल का वफादार नहीं है | मिलती उसे सजा जो गुनहगार नहीं है || ये जिंदगी मिली है तुझे चार दिनों की | बेकार जिंदगी है अगर प्यार नहीं है || इंसाफ का जमाना बदल आज गया है | अब झूठ और सच भी चमकदार नहीं है|| अब घर मकान भी ये हवादार बने है | पर आजकल झरोखे हवादार नहीं है || अब "सोनू" कह रहा है जरा देख गुजर के | ये सब है दिखावा कहीं भी प्यार नहीं है ||                        ..........Dil se.....

Dil se...>>

Image
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में; बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।..                     ....Dil se...

दौर के अब साथ चलना....

Image
हमें इस दौर के अब साथ चलना खूब आता है बहकने का नहीं है डर संभलना खूब आता है चलाकर देख ले जितनी भी चाहे आंधियाँ मौसम हमें भी रुख हवाओं का बदलना खूब आता है बिछा अब लीजिए काँटे भी चाहे मेरी राहों में हैं हम भी आबे गुल काँटों में खिलना खूब आता है रखो तासीर पानी सी कभी माँ ने सिखाया था हमें हर रंग हर आकार में ढलना खूब आता है बड़े मासूम से हैं हम किसी से कुछ नहीं कहते मगर जो ज़िद पे आ जाएं मचलना खूब आता है//......                         ....Dil se....

Dil se..>>

Image
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी है उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी है एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी है//...                      Dil se.....

Dil se..>>

Image
Chaman ko ,gul ko,bulbul ko,Kali ko Kiya hai ham ne kab rusva kisi ko Samajhte ho bura kiyuN har kisi ko Kabhi dekhha hai khud apni kami ko Agar taskeen deti aadmi ko Laga leta gale se zindagi ko Jigar ke zakhm bhar jaate hamaare Tum aate to ghhari ko do ghhari ko Rasaayee hai kahaaN ahele khirad ki Jo chhuu paayeN meri deewaanagi ko Jo darya saathh uske chal raja thha Bujha paaya na uski tishnagi ko Hamesha dil lagi karte rahe ho Samajh paaye kabhi dil ki lagi ko Sonu  ab zindagi ki hai yeh fitrat Yeh rukne hi nahin deti khushi ko//....                            ...Dil se...

Dil se..>>

Image
. तौर तरीके इस दुनिया के अपनी समझ के बाहर हैं, हम तो बस समझाते हैं और लोग समझते शायर हैं।...             Dil se..>>

Dil se...>.>

Image
जख्म देकर भी क्यों पूछते हो हाल मेरा?  बहुत बेखबर सा है तुमसे ही सवाल तेरा!  गूंजती हैं सिसकियाँ ख्वाब़ की सन्नाटों में,  जाम के पैमानों में बिखरा है ख्याल तेरा!..                         ...Dil se..

Dil se..>>

Image
बहुत पुरानी ये दास्तां है न जाने कैसे बहल रहे है नही गुज़रती ये रात अपनी वो रास्तों पर टहल रहे है। निगाह मिलते ही क्या हुआ था ज़रा उन्ही से तो पूछ लेते हमारी नींदे भी उड़ चुकी हैं सनम भी करवट बदल चुके हैं। खुली थी ज़ुल्फें उड़ा था ऑचल वो चांद छत पर जो आ गया था बहुत हसीं था वो शब का मंज़र गुलों के दिल भी मचल रहे हैं। छलकती नदियों मे जलता सूरज अजब सी रंगत बिखर गई है फलक पे उड़ते ही जा रहे है ये अब्र जैसे उछल रहे हैं। ख़ुदा नही है कोई जहां मे सभी में कमियां दिखाई देती वही है इंसा जहाॅ मे जिन्दा जो गर्दिशों मे सफल रहे हैं। सुकूं मिलेगा बस अपने घर मे भले महल हो या झोपड़ी हो खुशी कमाई है ज़िन्दगी में नसीहतों पर अमल रहे हैं। नहीं कमाई है पंछियों की मगर परों से ही हौसले हैं कहां-कहां से जुटाते तिनके वो आबोदाना में पल रहे है।। फरिश्ता निकले वो रौशनी के हरेक जर्रा चमक रहा है नज़र मे चमके कभी सितारें वो गीत कैसे बहल रहे है।..                                           ...Dil se..

Dil se..>>

Image
दूर दूर रहकर यार मुस्कराकर देखते रहते हो मुझे इंतजार है आकर प्यार से गले कब लगाओगे मुझे इस तरह कातिल निगाहों से यार कत्ल करना अच्छा नहीं इंतजार है पास आकर मधुर गीत प्यार का सुनाओगे मुझे....                              .....Dil se..>>

Dil se...>>

Image
किसी की ख़ातिर चैन ओ क़रार खोना कोई सुनेगा तो कहेगा क्या हमारा रातों को उठ उठ के रोना कोई सुनेगा तो कहेगा क्या ज़माना अहद-ए-शबाब का है नए ख्वाबों ख्याल का है ये शब बे दारी और दिन का सोना कोई सुनेगा तो कहेगा क्या भंवर में तुम मुझे छोड़ आये यूँ ही मोहब्बत का राज़ रहता ला के साहिल पे यूँ डुबोना कोई सुनेगा तो कहेगा क्या कहा ये मैंने डरो खुदा से हमारे दिल को दुखा रहे हो तो वो हँस के बोले चुप रहो न कोई सुनेगा तो कहेगा क्या...                     ...Dil se...

Dil se...>>

Image
किसी को सब्ज़ बाग़ों के नहीं सपने दिखाता हूँ जो दिल में बात रहती है ज़बां पर वो ही लाता हूँ शरारत पर मेरी उसका भी क्या रद्देअमल होता कभी तन्हाइयों में सोच कर ये मुस्कुराता हूँ नहीं तू तो खयाले अक्स आया बाम पर तेरा निगाहे दीद जानिब घर के जब तेरे उठाता हूँ नहीं कर पाता हूँ इज़्हारे उल्फत जाने क्यों उस से पहुँच कर पास उसके बारहा मैं लौट आता हूँ तसव्वुर उसका अश्कों से ज़रा मेरे नहा तो ले ठहर जा ऐ ग़मे हिजरां अभी तुझको सुलाता हूँ नहीं महदूद रहती आसमां तक ही मेरी पर्वाज़ ख़यालों के समन्दर में भी मैं ग़ोते लगाता हूँ...                        ...Dil se...>>

Dil se...>>

Image
उल्फत नहीं की मैने मेरी कुछ खता नहीं हैं आप कौन क्या हैं मुझे कुछ पता नहीं मेरी तरफ जो तीर चलाया बेकार था अभ्यास भी नही है निशाना सधा नहीं परवाने औ शमा की मुहब्बत शदीद है इस आग में अभी तक कोई बचा नहीं बंदूक भाले तीर सभी नन्हे हाथों में मगर मै चाँद पर गया था मुझे कुछ पता नहीं दिन रात सामने मेरे दंगा हुआ मगर ये भी अजीब किस्सा है मैने देखा नहीं महशर में अपनी अपनी पड़ी होगी देखना मैदाने हश्र मे कहीं कोई सगा नहीं...                                    ....Dil se...
Image
तेरी धड़कन ही ज़िन्दगी का किस्सा है मेरा तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा....                        .....Dil se....
Image
  Ye mat dekh ke koi gunahgaar kitna hai,, Ye dekh ke wo tere sath wafadaar kitna hai,, Ye Mat soch ke logon se use nafrat kitni hai,, par ye dekho ke use tujhse mohabbat kitni hai,,                                         ....Dil se.....

अपने में कोई बेजार मिलता है

Gaurav kumar >> कोई मशगूल अपने में कोई बेजार मिलता है बिना संघर्ष के किसको यहाँ अधिकार मिलता है शुरू हैं जंग जीवन में सभी की कोशिशें अपनी किसी को हार मिलती तो किसी को हार मिलता है कहीं बजती है शहनाई बगल में चीख मिलती है यहाँ अधिकार के बदले हमेशा भीख मिलती है हकीकत से उलट है जिन्दगी का फलसफा यारो ये जीवन पाठशाला है जहाँ नित सीख मिलती है जो बांटे प्यार दुनिया में उसे ही प्यार मिलता है करे दूजे का जो आदर उसे सत्कार मिलता है बिना कुछ काम के हक मांगते , नारे लगाते क्यों सुमन कर्तव्य अपना कर स्वतः अधिकार मिलता है...........///

Dil se >>

Kuchh Dur Hamare Saath Chalo, Ham Dil Ki Kahani Kah Denge .. Samjhe Na Jise Tum Aankhon Se, Wo Baat Zubani Kah Denge.. Phoolon Si Hothon Par Jab , Ek Shokh-Tabassum Bikhrega .. Dheere Se Tumhare Kaano Mein , Ek Baat Purani Kah Denge... Izhaar-E-Wafa Tum Kya Jaano, Iqraar-E-Wafa Tum Kya Jaano .. Hum Zikra  Karenge Auron Ka , Aur apni kahani kah denge.... Kuchh Dur Hamare Saath Chalo , Ham Dil Ki Kahani Kah Denge .....!!!

Dil se >>

Gaurav Garv:- Mulakaat ka silsila chalta rahega,, Ye mausam bhi badalta rahega,, Ye wada hai apse chahe dur rahen kitna bhi... Hamara ek yaad  apko roj aata rahega......// Gaurav Garv:- Hamse koi khata ho jaye to maaf karna.. kisi din  yaad na kar paye to maaf karna... Dil se to ham apko kabhi bhoolte nahi.. Par ye dil ki dharkan agar ruk jaye to maaf karna...

Dil se>>

Bahut kareeb tha manjar mere,,magar mai bach nikla,,,, Tha aasteen me hi khanjar mere..magar mai bach nikla,,,, Wo AAG jisne mohalla jala diya mera,,,, Wo thi mere hi andar,, magar mai bach niklaa....