Dil se..>>



किसी भी झूठ को गाना हमें बिलकुल नहीं आता ।
सुबह को शाम बतलाना हमें बिलकुल नहीं आता ।
जहाँ पर अजनबी होंगे वहाँ पर हम नहीं होंगे ।
पराये ढँग अपनाना हमें बिलकुल नहीं आता ।
करेंगे प्यार भी तुमसे, रखेंगे फ़ासले भी हम ।
गले का हार बन जाना हमें बिलकुल नहीं आता ।
भले कितना गरल पी लें नहीं होंगे विषैले हम ।
ज़ुबाँ से आग बरसाना हमें बिलकुल नहीं आता ।
अगरबत्ती उदासी की महकती है हमेशा से ।
ख़ुशी के फूल बिखराना हमें बिलकुल नहीं आता ।
अकेले थे , अकेले हैं , अकेले ही रहेंगे हम ।
किसी के साथ हो जाना हमें बिलकुल नहीं आता ।
अगर विश्वास ना हो तो कभी भी आज़मा लेना ।
किसी का प्यार ठुकराना हमें बिलकुल नहीं आता ।

Comments

Popular posts from this blog

Dil se..>>

Surveshu Matu+pitu

Dil se...>>