Posts

Showing posts with the label hindi shayri

मोहब्बत आज भी जवाँ लगती है।।

Image
बदली बदली उनके शहर की आब ओ हवा लगती है , इश्क ऐ मर्ज इतना बढ़ गया है ना कोई दवा लगती है। उनके इश्क़ में मेरी मदहोशी का आलम तो देखिये , एक अरसा बीत गया पर मोहब्बत आज भी जवाँ लगती है।।

दोस्ती एक रिश्ता है;..

Image
दोस्ती एक रिश्ता है; जो निभाए वो फरिश्ता है; दोस्ती सच्ची प्रीत है; जुदाई जिसकी रीत है; जुदा होकर भी ना भूले; यह दोस्ती की जीत है।

मेरे दिल का हाल समझ सके..!!

Image
ना किसी का दिल मुझे चाहिये..! ना किसी की जान चाहिये.. मेरे दिल का हाल समझ सके, मुझे बस वो इंसान चाहिये..

तुम्हारी प्यारी सी नज़र .!!

Image
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती ।।

 hame apki yad aati hai ......

Image
Har Rat, ek dhun gungunati hai....... Har  phool se mahak jarur aati hai......... Apke man me khayal tak na  ho............ Par  hame har waqt apki yad aati hai ......

समय रुकता नहीं,**

Image
मेरी ज्योति मन्द पड़ गई समय की सौगत उम्मीदे कर्पुर बन कर उड़ गई खुसबू बिखर बालों में सफेदी झलकने लग गई उम्र के साथ समझ नहीं पाया क्यों रहा मैं अब तक बेखबर न तो सरगोशियाँ और न ही अपने किये से सर्द डर है कि आगे सन्नाटे का साम्राज्य लेगा असर मुझे मौत का कोफ़्त नहीं, गुमनामी का है दर्द कोई गिला नहीं,वेवजह इल्जाम नहीं किसी पर मेरे पास जो बचा वक़्त, हल निकलना होगा जल्द समय रुकता नहीं,दफ़न करने वाले हो रहे हैं तैयार

अपने में कोई बेजार मिलता है

Gaurav kumar >> कोई मशगूल अपने में कोई बेजार मिलता है बिना संघर्ष के किसको यहाँ अधिकार मिलता है शुरू हैं जंग जीवन में सभी की कोशिशें अपनी किसी को हार मिलती तो किसी को हार मिलता है कहीं बजती है शहनाई बगल में चीख मिलती है यहाँ अधिकार के बदले हमेशा भीख मिलती है हकीकत से उलट है जिन्दगी का फलसफा यारो ये जीवन पाठशाला है जहाँ नित सीख मिलती है जो बांटे प्यार दुनिया में उसे ही प्यार मिलता है करे दूजे का जो आदर उसे सत्कार मिलता है बिना कुछ काम के हक मांगते , नारे लगाते क्यों सुमन कर्तव्य अपना कर स्वतः अधिकार मिलता है...........///

Khatti+mithi

Gaurav kumar: पत्नियाँ दो तरीके की होती हैं... १. वो जो पति की बात सुनती है, उसके विचारों को समझती है, प्यार से पेश आती है, कभी भी कोई फरमाइश नहीं करती और तो और पति कितना भी गुस्सा करे वो मुस्कुराती रहती है... और, दूसरी....वो , जो आप के पास है..... Gaurav kumar: इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए. Gaurav kumar: Paane se khone ka maza aur hai…Bandh aankhon main rone ka maza aur hai…Aansoo bane lafz aur lafz bane ghazal…aur uss ghazal main tere hone ka maza aur hai… Gaurav kumar: माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो।। क्योंकि दुनिया में ऐसे लोग भी है जिनके पास यां तो खाना नही होता या माँ नहीं होती.. Gaurav kumar: तुझे दिल से भुलाने की हमें फुर्सत नहीं मिलती, सभी को हंस के जीने की यहां किस्मत नहीं मिलती, लगा कर दिल बहुत नुक़सान अपना कर लिया मैंने, मुझे ही आईने में अब मेरी सूरत नहीं मिलती, पड़ा हूं कशमकश में मैं निभेगी उम्र भर कैसे, हमारी ए