जालिम ने मेरा नाम लिख भेजा !!
मैँने उनको सलाम लिख भेजा हाल ए दिल तमाम लिख भेजा . मैँने पूछा तुम्हारे होठ कैसे है उसने जाम लिख भेजा , मैँने पूछा तुम्हारी आँखे कैसी है उसने कुदरत का इनाम लिख भेजा ,.. मैँने पूछा क्यो होती हो इतना परेशान उसने जवानी का इन्तकाम लिख भेजा , .. मैँने पूछा कब होग ी मुलाकात उसने कयामत की शाम लिख भेजा ,.. मैँने पूछा तुम्हे क्या अच्छा नही लगता ... मैँने पूछा तुम्हे क्या अच्छा नही लगता जालिम ने मेरा नाम लिख भेजा !!