dil se...>>
आबाद था, आबाद है, आबाद रहेगा।
ये मुल्क तो आज़ाद है, आज़ाद रहेगा।
ये मुल्क तो आज़ाद है, आज़ाद रहेगा।
ऐ हिन्दू, मुसलमां, सुनों सिख और ईसाई।
हमको जो लड़ायेगा, वो बर्बाद रहेगा।
हमको जो लड़ायेगा, वो बर्बाद रहेगा।
हंसते हुए इस मुल्क पे जां जिसने गंवाई।
उन वीर शहीदों का सिला याद रहेगा।
उन वीर शहीदों का सिला याद रहेगा।
हो जाए करम तेरा खुदा, मुल्क पे मेरे।
तो मुल्क में हर कोई यहां शाद रहेगा।
तो मुल्क में हर कोई यहां शाद रहेगा।
है कितना हंसीं देखो, तिरंगा ये हमारा।
मांगी है दुआ रब से, ये आबाद रहेगा।
मांगी है दुआ रब से, ये आबाद रहेगा।
Comments
Post a Comment