Posts

Showing posts from September, 2016

Mohabbat Aur barish. .

Image
मोहब्बत तो वो बारिश है, जिसे छूने की चाहत में....... हथेलियां तो गीली हो जाती हैं, पर हाथ खाली ही रह जाते हैं!

Kitna pyar hai?

Image
Kitna pyar hai tumse ye jan lo,........ Tum hi zindagi ho meri  is baat  ko maan lo…........ Tumhe dene ko mere paas Kuchh bhi nahi….... Bas ek jaan hai, Jab ji chahe maang lo……!!

Ai jindgi kyon rulati ho?

Image
ऐ-ज़िन्दगी मुझे हर पल क्यों रुलाती है ...... फिर क्यों जीने की नयी उम्मीद जगाती है .......... कहीं दुश्मनी तो नहीं मेरी-तेरी पुरानी ?.......... मेरी ही शक़्ल में क्यों पल-पल डराती है ............ बिख़र सा जाता हूँ अपने ही आसमान में.............. समेटता हूँ ख़ुद को तिनका-तिनका करके .......... फिर एक तूफ़ान सी आँधी आ जाती है ............ बिख़र जाता हूँ वक्त की धुंध में कहीँ ..... ........... नहीं चाहता हौसला जुटाना फिर से मैं ... .............. क्यों मेरे अस्तित्व का ऐहसास दिलाती है..............

Mai avi tak Baitha hu. .

Image
यूँ बडी देर से पैमाना लिये बैठा हूँ ,........  कोई देखे तो समझे कि पिये बैठा हूँ ,.............  जिन्दगी भर के लिए रुठ कर जाने वाले ,.............  मैँ अभी तक तेरी तस्वीर लिये बैठा हूँ....!!

Intajaar me. .

Image
दिन गुजर गया ऐतबार में ,,,,,,... रात कट गई इंतजार में ,,,,,,,,,,, वो मजा कहाँ,वस्ल-ए यार में ,,,,,, लुत्फ जो मिला इंतजार में ......

Mashhur~e~ Shayri

Image
मेरी शायरियों से मशहूर है तू इस क़दर मेरे शहर में......... दीदार किसी ने किया नहीं मगर, तारीफें हर ज़ुबान पर हैं............

Dhan ke pujari. ..

Image
कली बेंच देगें चमन बेंच देगें, ............... धरा बेंच देगें गगन बेंच देगें,............... कलम के पुजारी अगर सो गये तो, ................. ये धन के पुजारी वतन बेंच देगें.................

Dard bhag ahsaas. .

Image
कितना अजीब शौख पाला है, द र्द भरा एहसास लिखने का................. लिखूँ तो लोग परेशान, ना लिखूँ तो दिल परेशान..!!

Rishte Aur dost. .

Image
Kyun muskilo mein sath dete hain dost........... Kyun gumo ko baant lete hain dost…… Na rishta khun ka, na hi riwaz se bandha............ Fir bhi Zindagi bhar ka sath dete hai dost.............

Ankahe word. .

Image
काश तुम समझ पाते मेरे अनकहे शब्द ,,,,, तो यह एहसास ,स्याही और कागज का मौहताज़ ना होता !!

Meethe bol. .

Image
 बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती..... घर बड़ा हो या छोटा,..... अगर मिठास ना हों तो इंसान क्या,चींटियां भी नहीं आती।...........

Sab Kuchh tum..>>

Image
मैंने करवट बदल के देखा है, ....... उस तरफ भी तेरी ज़रुरत है... ......... दर्द भी तुम, दवा भी तुम, इबादत भी तुम, ........ खुदा भी तुम, चाहा भी तुमको ................ और पाया भी नहीं, जुदा भी तुम और साथ भी तुम!......

नही आया।.....

Image
भवर मे हम फसे थे पर हमे बहना नही आया।..... वो खामोशी का आलम था हमे कहना नही आया।...... किसी से दिल्लगी करने की हसरत आज भी है पर,....... उसी को दिल मे ही मेरे मगर रहना नही आया।.......

कसूर....

Image
 फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,............ मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,....... कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,...................... कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं….........

तू फटा नोट था... मगर पूरे में चलाया मैंने.........

Image
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं ... ...... अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है................. क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में, दोस्तों... .......... वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे !!.......... सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में, ............................. जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं............. बाबजूद इसके तेरा साथ निभाया मैने..... .......... तू फटा नोट था... मगर पूरे में चलाया मैंने..........

ये मंज़र क्यों है,..

Image
तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है,...... कहीं ज़ख्म तो कहीं पीठ में खंजर क्यों है........ सुना है तू हर ज़र्रे में है रहता,...... फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद तो कहीं मंदिर क्यों है.......... जब रहने वाले दुनियां के हर बन्दे तेरे हैं,............ फिर कोई किसी का दोस्त तो कोई दुश्मन क्यों है.............. तू ही लिखता है हर किसी का मुक़द्दर,............ फिर कोई बदनसीब तो कोई मुक़द्दर का सिक्कंदर क्यों है!!..............

कुछ यार पुराने रूठ गऐ...

Image
कुछ खवाब सुहाने टुट गऐ,.... कुछ यार पुराने रूठ गऐ.......... कुछ जख्म लगे थे चहरे पर,....... कुछ अन्दर से हम टुट गऐ.................... कुछ हम थे तबीयत के सादे,.......... कुछ लोग बेगाने लुट गऐ............ कुछ अपनो ने बदनाम किया,......... कुछ बन अफसाने झूठ गऐ........... कुछ अपनी शिकस्ता नाव थी,......... कुछ हमसे किनारे छुट गऐ..............

जमाना बड़ा खराब हैं........

Image
छोड़ दें कोशिशें इंसानों को पहचानने की...... यहाँ जरूरतों के हिसाब से बदलते नकाब हैं............. अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर,.......... हर शख्स कहता है - "जमाना बड़ा खराब हैं.............

 dono darte the ....

Image
Ham dono darte the ek dusre se baat karne ke liye... Hame unse mohabbat thi isiliye,,,, aur use ho na jaye isiliye.....

 hame apki yad aati hai ......

Image
Har Rat, ek dhun gungunati hai....... Har  phool se mahak jarur aati hai......... Apke man me khayal tak na  ho............ Par  hame har waqt apki yad aati hai ......

कौन आया है ....

Image
कौन आया है यहाँ,कोई न आया होगा मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा मेरी दीवार पे ये जो अक़्स हैं धुंधले धुंधले उसने मेरा नाम लिख लिख के मिटाया होगा...........//

 The Soul Of My Relationship**

Image
Your Heartbeat Is Story Of My Life You Are An Important Part Of My Life My Love To You, Not Just Words That The Soul To The Soul Of My Relationship//

समय रुकता नहीं,**

Image
मेरी ज्योति मन्द पड़ गई समय की सौगत उम्मीदे कर्पुर बन कर उड़ गई खुसबू बिखर बालों में सफेदी झलकने लग गई उम्र के साथ समझ नहीं पाया क्यों रहा मैं अब तक बेखबर न तो सरगोशियाँ और न ही अपने किये से सर्द डर है कि आगे सन्नाटे का साम्राज्य लेगा असर मुझे मौत का कोफ़्त नहीं, गुमनामी का है दर्द कोई गिला नहीं,वेवजह इल्जाम नहीं किसी पर मेरे पास जो बचा वक़्त, हल निकलना होगा जल्द समय रुकता नहीं,दफ़न करने वाले हो रहे हैं तैयार

कड़वाहट तो होगी...

Image
दरख़्त ऐ नीम हूँ, मेरे नाम से घबराहट तो होगी, छांव ठंडी ही दूँगा, बेशक पत्तों में कड़वाहट तो होगी

Dil se..>>

Image
झुक गये हम ही, उन्हें ऊँचा दिखाने के लिए कुछ हमें खोना पड़ा, रिश्ते निभाने के लिए... ज़ख़्म दिल में हमने रक्खे हैं, सजाने के लिए, लब तरसते ही रहे हैं मुस्कुराने के लिए... टूट मत जाना कभी तुम, हादसों के ख़ौफ़ से, है ये तूफां हौसले को आज़माने के लिए... मुल्क़ की ख़ातिर अगर, ये सिर कटाना भी पड़े, हर घड़ी तैयार हैं सरहद पे जाने के लिए... नफ़रतें जो बाँटते हैं प्यार से उनसे मिलें, इक हंसी काफी है, उनका दिल जलाने के लिए. जब से रूठी है मेरी क़िस्मत, मैं तन्हा हो गया, कोई आता ही नहीं है अब मनाने के लिए. नेक रस्ते पर है बच्चों को चलाना इसलिए ख़ुद अमल करना पड़ा, उनको सिखाने के लिए. प्यार पाने के लिए तक़रार भी करना पड़े, दूर भी जाते नहीं पास आने के लिए. ज़िन्दगी गुज़री यूँ "अपनी", जैसे हो ये मुंतज़िर,,, मौत की आगोश में बेचैन जाने के लिए.

कहीं भी प्यार नहीं है ||

Image
इंसान आजकल का वफादार नहीं है | मिलती उसे सजा जो गुनहगार नहीं है || ये जिंदगी मिली है तुझे चार दिनों की | बेकार जिंदगी है अगर प्यार नहीं है || इंसाफ का जमाना बदल आज गया है | अब झूठ और सच भी चमकदार नहीं है|| अब घर मकान भी ये हवादार बने है | पर आजकल झरोखे हवादार नहीं है || अब " मैं कह रहा  हूं जरा देख गुजर के | ये सब है दिखावा कहीं भी प्यार नहीं है ||

Dil se..>>

Image
समर्पण एक दूजे के लिए करना नहीं आया उन्हें जीना नहीं आया हमें मरना नहीं आया बिछड़ते वक़्त भी हमसे लबों पर थी हंसी उनके विदाई की उन्हें रस्में अदा करना नहीं आया//

Dil se..>>

Image
मेरी ज्योति मन्द पड़ गई समय की सौगत उम्मीदे कर्पुर बन कर उड़ गई खुसबू बिखर बालों में सफेदी झलकने लग गई उम्र के साथ समझ नहीं पाया क्यों रहा मैं अब तक बेखबर न तो सरगोशियाँ और न ही अपने किये से सर्द डर है कि आगे सन्नाटे का साम्राज्य लेगा असर मुझे मौत का कोफ़्त नहीं, गुमनामी का है दर्द कोई गिला नहीं,वेवजह इल्जाम नहीं किसी पर मेरे पास जो बचा वक़्त, हल निकलना होगा जल्द समय रुकता नहीं,दफ़न करने वाले हो रहे हैं तैयार

Dil se..>>

Image
दौरे-हाज़िर में किसी से रहता दबकर कौन है कर ले मुट्ठी में जहां ऐसा धुरन्धर कौन है क्यों भला इतना गुमां करते हो दौलत पर मियाँ साथ अपने लेके जाता लाव-लश्कर कौन है जो मिला उसमें ही खुश रहना सभी को चाहिए उंगलियाँ भी है सिखाती के बराबर कौन है आजकल हर एक चहरे पर मुखौटे हैं कई ये पता चलता नहीं के किसके भीतर कौन है हर कोई बातें बड़ी करता यहाँ है दोस्तों बात सच के हक़ में करता है जो शायर कौन है ग़म का दरिया लगता है दिल में ठहरने जब कभी फेंक देता 'सोनू' फिर यादों का पत्थर कौन है//

Dil se..>>

Image
Ek Nazar Bhi Dekhna Gawara Nahi Use, Zara Bhi Ehsaas Hamara Nahi Use, Wo Sahil Se Dekhte Rahe Doobna Hamara, Hum Bhi Khuddar The Pukara Nahi Use.//

Dil se..>>

Image
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ तुम्हें मैं भूल जाऊंगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन । तुम्ही को भूलना सबसे जरुरी है, समझता हूँ

Dil se..>>

Image
उन्हें प्यार करना नहीं आता, और हमें प्यार के सिवा कुछ नहीं आता, दो ही तरीके हैं जिंदगी को जीने के एक उन्हें नहीं आता और एक मुझे नहीं आता,

Dil se..>>

Image
मेरे सपनों को भी, तुम्ही से प्रीत है.. ले आती है तुम्हे, मेरे मन के दर्पण तक... जहाँ वीरान दुनिया है, कई जन्मों से न जाने.... तेरे इस नक्श से, जीवन मेरा कूछ मेल खाता है.....

Dil se..>>

Image
फ़रियाद कर रही हैं तरसी हुयी निगाहें,  देखे हुए किसी को बहुत दिन गुजर गए...  मुझे नाराज़ ही कर दे,मगर कुछ गुफ्तगू तो कर..  तेरा खामोश सा रहना मुझे तकलीफ़ देता है।।

Dil se..>>

Image
कल नुमाइश में फिर गीत मेरे बिके और मैं कीमतें ले के घर आ गया ।। कल सलीबो पे फिर प्रीत मेरी चढी मेरी आँखों में स्वर्णिम धुआँ छा गया ।

दिल से चाहने वाले खामोश ही रहते है...!

Image
मेरे यूँ चुप रहने से नाराज ना हो जाना कभी,  दिल से चाहने वाले तो अकसर खामोश ही रहते है...!

Dil se..>>

Image
प्रीत की तुम परीक्षा ना लेना प्रिये प्रेमियों से मैं आगे निकल जाऊँगा दीप की लो सी तुम टिमटिमाती रहो  मैं पतिंगे के मानिंद जल जाऊँगा

Dil se..>>

Image
खमोस यादो के लिए कोई मरहम तो होना चाहिए.. जिन्दगी को घर बनाने के लिए कोई आँगन तो होना चाहिए... मजबूर है खता दर्द को नाम देने के लिए कुछ और पल लेने के लिए ..... पर मोहब्ब्त है उस नाम के लिए जो साँसो को साँसो से जोडे प्रीत नाम के लिए...

Dil se..>>

Image
लाख सवालों से घिरा हूॅ मगर कुछ बात अच्छी है... तेरी गुमनामी की जिंदगी से मेरी बदनामी अच्छी है.

Dil se..>>

Image
जरा शिद्दत से चाहो,तभी होगी आरजू पूरी........!! "जनाब"......!! हम धनियाँ नही है,,, जो आलू के साथ मुफ्त मिलेगें.....

Dil se..>>

Image
तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;  तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;  अगर तू हसरत को पूरा करे;  तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा

Dil se..>>

Image
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,  यह प्यार तो इत्तेफाक से होताहै,  पर प्यार करके प्यार ही मिले,  ये इत्तेफाक किसी किसी के साथहोता है 

Dil se..>>

Image
हुत जी लिये उनके लिये “ जो मेरे लिये” सब कुछ थे,  अब जीना है बस उनके लिये “ जिनके लिये हम” सब कुछ हैं..

सिकन्दर हूं मुझे इक रोज खाली हाथ जाना है।

Image
नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है मेरी उम्मीद की जद़ में अभी सारा जमाना है कई जीते है दिल के देश पर मालूम है मुझकों सिकन्दर हूं मुझे इक रोज खाली हाथ जाना है।

Dil se..>>

Image
"तुझे सोचने में ये दिन गया तुझे मांगने में ये शब गयी तेरी जीस्त से मैं विदा हुआ  मेरी ज़िन्दगी से तू कब गयी मेरे दिल की खाली सराय में किसी शाम कोई जो रुक गया मुझे बारहा ये भरम हुआ कि तू अब गयी कि तू अब गयी..

Dil se..>>

Image
तुम अमर राग-माला बनो तो सही, एक पावन शिवाला बनो तो सही, लोग पढ़ लेंगे तुम से सबक प्यार का, प्रीत की पाठशाला बनो तो सही…

Dil se..>>

Image
"ये तेरी बेरूखी की हम से आदत खास टूटेगी.....!  कोई दरिया ना ये समझे की मेरी प्यास टूटेगी.....!  तेरे वादे का तू जाने मेरा वो ही इरादा है....!  कि जिस दिन सास टूटेगी उसी दिन आस टूटेगी....!!"

जालिम ने मेरा नाम लिख भेजा !!

Image
मैँने उनको सलाम लिख भेजा हाल ए दिल तमाम लिख भेजा .  मैँने पूछा तुम्हारे होठ कैसे है उसने जाम लिख भेजा ,  मैँने पूछा तुम्हारी आँखे कैसी है उसने कुदरत का इनाम लिख भेजा ,..  मैँने पूछा क्यो होती हो इतना परेशान उसने जवानी का इन्तकाम लिख भेजा , .. मैँने पूछा कब होग ी मुलाकात उसने कयामत की शाम लिख भेजा ,..  मैँने पूछा तुम्हे क्या अच्छा नही लगता ... मैँने पूछा तुम्हे क्या अच्छा नही लगता जालिम ने मेरा नाम लिख भेजा !!

Dil se..>

Image
रंग दुनिया ने दिखाया है निराला, देखूँ है अँधेरे में उजाला, तो उजाला देखूँ  आइना रख दे मेरे हाथ में, आख़िर मैं भी कैसा लगता है तेरा चाहने वाला देखूँ जिसके आँगन से खुले थे मेरे सारे रस्ते उस हवेली पे भला कैसे मैं ताला देखूँ..//

Dil se..>

Image
जो हमपर गुजरी है जाना तुम्हे बताये क्या, ये दिल तो टूट गया हम भी टूट जाये क्या, चराग होने की मिलती है ये सजाये क्या, बुझाकर हमको भी मानेंगी ये हवाये क्या, तुम्हारे बाद सफर में कोई मजा न रहा, हर एक मोड़ पर सोचा लौट जाये क्या।