जालिम ने मेरा नाम लिख भेजा !!
मैँने उनको सलाम लिख भेजा हाल ए दिल तमाम लिख भेजा .
मैँने पूछा तुम्हारे होठ कैसे है उसने जाम लिख भेजा ,
मैँने पूछा तुम्हारी आँखे कैसी है उसने कुदरत का इनाम लिख भेजा ,..
मैँने पूछा क्यो होती हो इतना परेशान उसने जवानी का इन्तकाम लिख भेजा , ..
मैँने पूछा कब होगी मुलाकात उसने कयामत की शाम लिख भेजा ,..
मैँने पूछा तुम्हे क्या अच्छा नही लगता ...
मैँने पूछा तुम्हे क्या अच्छा नही लगता जालिम ने मेरा नाम लिख भेजा !!
Comments
Post a Comment