Ai jindgi kyon rulati ho?
ऐ-ज़िन्दगी मुझे हर पल क्यों रुलाती है ......
फिर क्यों जीने की नयी उम्मीद जगाती है ..........
कहीं दुश्मनी तो नहीं मेरी-तेरी पुरानी ?..........
मेरी ही शक़्ल में क्यों पल-पल डराती है ............
बिख़र सा जाता हूँ अपने ही आसमान में..............
समेटता हूँ ख़ुद को तिनका-तिनका करके ..........
फिर एक तूफ़ान सी आँधी आ जाती है ............
बिख़र जाता हूँ वक्त की धुंध में कहीँ ..... ...........
नहीं चाहता हौसला जुटाना फिर से मैं ... ..............
क्यों मेरे अस्तित्व का ऐहसास दिलाती है..............
Comments
Post a Comment