Khatti+mithi

Gaurav kumar: ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो
दिल तो एक दूसरे से अक्सर भर जाया करते हैं।

Gaurav kumar:
इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।

Gaurav kumar: "मैंने गले में सारे ताबीज डाल के देखे हैं
पर
जो तेरी यादों को रोक सके वो धागा मिला ही
नहीं।

Gaurav kumar:
फ़िक्रमंद हूँ आजकल तेरे बारे में सोच कर, यूँ मुझ पर ग़ौर करोगे तो मुझसे मोहब्बत हो जाएगी !!

Gaurav kumar: बीच में आ चुके फासलों का एहसास तब हुआ....,
जब हमने कहा ‘हम ठीक है’...
और उसने मान भी लिया...।

Gaurav kumar: मुझे सहल हो गयी मंजिले तो खिजा के दिल भी बदल गए
तेरा हाथ हाथ मे आ गया तो चिराग राह के चल गए...

Gaurav kumar:
" पुरी कायनात में कोई भी इतनी शिद्दत से किसी का इंतजार नहीं करता

जितना के अल्लाह पाक अपने बन्दे की तौबा का इंतजार करते हैं ......

Gaurav kumar: सारी शिकायतो का हिसाब जोड़ कर रखा था उसने मुस्कुराकर सारा गणित बिगाड़ दिया!

Gaurav kumar:
कुछ अलग सा है हमारी मोहब्बत का हाल,

तेरी चुप्पी और मेरे ख़ामोश सवाल..

Gaurav kumar:
किसकी समजु कीमत ऐ खुदा इस जहां में,
तू मिटटी से इंसान बनाते हे और इंसान मिटटी से तुजे .....

Gaurav kumar: ...
Mohabbat ke baad mohabbat to ho sakti h......
Pr toot ke chahna to ek hi baar hota h.

Gaurav kumar: किसकी समजु कीमत ऐ खुदा इस जहां में,
तू मिटटी से इंसान बनाते हे और इंसान मिटटी से तुजे .....

Gaurav kumar: शिकवा तकदीर का. ना शिकायत अच्छी !!!!!
खुदा जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.......!!!!!!!

Gaurav kumar:
ये कलम भी कमबख्त
बहुत दिलजली है...
जब जब भी मुझे दर्द हुआ
ये खूब चली है....

Gaurav kumar:
Nikal kar tere dil se sare mahfil me aa baithe....
Mushakil ho gayi ye kis mushakil ho gayi ye kis mushakil me aa baithe..

Gaurav kumar: ए काश .....तुम समझ सकते मोहब्बत के उसूलो को ।
किसी की साँसों में समा कर... उन्हें तन्हा नहीं करते ।।

Gaurav kumar:
पेशे नज़र हे
यू ही जहां में किसी को कोई ढु ढा नही करता
बगैर लिखे मुकद्दर में कोई
किसी को नही मिलता ।

Gaurav kumar:
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है,
मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है !!

Gaurav kumar:
पेशे नज़र हे
यू ही जहां में किसी को कोई ढु ढा नही करता
बगैर लिखे मुकद्दर में कोई
किसी को नही मिलता ।

Gaurav kumar:
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है,
मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है !!

Gaurav kumar:
Dil ki Khamoshi pr mt jaao...
.Raakh ke niche...Aag dabi hoti h.

Gaurav kumar:
तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम,
किसी ने विश्वास तोडा किसी ने दिल,
और लोगो को लगता है के बदल गये हम..!!

Gaurav kumar:
जितनी मर्जी इंग्लिश सीख लो,
पर,
सपना तो हिन्दी में ही आयेगा.

Gaurav kumar:
Khwabon me jeena jab aadat ban
jaati hai..
Haqeekat ki dunia berang nazar
aati hai,..
Koi intezar karta hai zindagi ke liye...
Aur kisi ki zindagi intezar mein guzar  jati hai...

Gaurav kumar:
Tere har nagme me teri mohabaat ka paigaam aaya...
Tere har khat me teri chahat ka salam aaya...
Dil me rahi teri hasrat magar labon par inkar aaya..
Sakoon bhara dil tha magar aankhon me aansuon ka sailab aaya.

Gaurav kumar:
ए मुसीबत जरा सोच के
आन मेरे करीब,

कही मेरी माँ की दुवा,
तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये.!!

Gaurav kumar:
Bachpan भी कमाल का था,
खेलते खेलते,
चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर,
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी.!!

Gaurav kumar: पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है.

Gaurav kumar:
गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है , बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है !

Gaurav kumar: उसने महबूब ही तो बदला है ताज्जूब कैसा * *
दूआ कबूल ना हो तो लोग खूदा भी बदल लेते हैं !!

Gaurav kumar: अफवाह thi  कि मुझें इश्क हुआ है…
साला सब लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया….

Gaurav kumar:
न जाने क्यूं दिल खींचता जा रहा है उसकी तरफ...
क्या उसने मुझे पाने की दुआ मांगी है.....?

Gaurav kumar: कोहराम मचा रखा है । जनवरी की सर्द हवावों ने और एक तेरे दिल का मौसम है । जो बदलने का नाम ही नही लेता!!!!

Gaurav kumar:
जो लडकिया मुझे bad boy केहेती है...
शायद उन्हें ए नही पता की शेहेजादे कभी सुधरे हुए नही होते!!!

Gaurav kumar:
जंग लगी तलवारों पे अब धार चढानी होगी...
कुछ लोग औकात भुल गये है.... शायद, उनको याद दिलानी होगी....!!!.

Gaurav kumar:
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक "मशवरा" है.. कभी हमारा "ख्याल" आए, तो अपना 'ख्याल' रखना..।।

Gaurav kumar:
प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।

Gaurav kumar:
मेरे हिसाब से सादगी ही सबसे बड़ा फैशन है ,
बस सोच सकारात्मक और बहुत अच्छी होनी चाहिए ..
किसी की नक़ल करने की बजाय ...
हमें उसकी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना चाहिए .

Gaurav kumar:
अब क्या याद करने पर भी जुर्माना करोगे,

वो भी चुका देंगे तो क्या बहाना करोगे ?

Gaurav kumar:
muddaton बाद आज फिर परेशान हुआ है दिल ।
किस हाल में होगा हमें याद आने वाला ।

Gaurav kumar:
बहोत भीड़ थी उनके दिल में दोस्तों,
हम खुद ना निकलते तो निकाल दिए जाते..

Gaurav kumar:
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए |

Gaurav kumar:
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!

Gaurav kumar:
उसके बिछड़ जाने के बाद
मैं तो मरने ही वाला था,
कि अचानक याद आया...
...कि उसकी सहेली ने भी तो
नंबर दिया था...
तब जाकर जान में जान आई..

Gaurav kumar:
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम?
अभी तो दाँव मे चलने के लिए
मेरी जान बाकी है !...

Gaurav kumar:
जिस "चाँद" के हजारों हो चाहने वाले...
*दोस्त*, वो क्या समझेगा एक सितारे कि
कमी को....

Comments

Popular posts from this blog

Dil se..>>

Dil se...>>

Childhood v/s young