Khatti+mithi

Gaurav kumar:
अच्छा हैं ये दिल अंदर होता हैं....!!
बाहर होता तो हमेशा पट्टियों में ही लिपटा रहता....!  

Gaurav kumar:  
   अच्छा हैं ये दिल अंदर होता हैं....!!
बाहर होता तो हमेशा पट्टियों में ही लिपटा रहता....!  

Gaurav kumar:
  मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में, तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए. 

Gaurav kumar:
मुझसे नफरत ही करनी है तो ईरादा मजबुत रखना ,
जरा सा भी चुके तो मोहबबत हो जायेगी...

Gaurav kumar:
   आजकल तो धूप भी हमारी जानेमन जैसी हो गई है ..... दिखती कम है . और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है....  

Gaurav kumar:
दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,
नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो,
ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो,
प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो.

Gaurav kumar:
तुम आज भी यही सोचता होगा मैं अकेली हु ।
शायद तुम्हें मालुम नहीं रानीयाँ कभी अकेली नहीं होती ।  

Gaurav kumar:
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!.

Gaurav kumar:
"अकेलेपन ने बिगाड़ी है आदतें मेरी,,,
तुम लौट आऔ तो मुमकिन है सुधर जाऊँ मैं

Gaurav kumar:
  तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता.  

Gaurav kumar:
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
दोस्ती निभाने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!

Gaurav kumar:
गुजर जाएगा ये दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख ,
जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।

Gaurav kumar:
प्यारका रिश्ता है आपसे,
वरना इतना याद किसीको किया नहीं करते.  

Gaurav kumar:
गुजर जाएगा ये दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख ,
जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।

Gaurav kumar:
है जो तुझमे दम तो दे दे आज इन लबों पे हँसी,
कल तो हम भी ढूँढ लेगे वजह मुस्कुराने की ..

Gaurav kumar:
बहुत जुदा है औरोँ से मेरे दर्द की कहानीँ, जख्म का कोई निशाँ नहीँ और दर्द की कोई इँतहा नहीँ..

Gaurav kumar:
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,

हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है..
💔

Gaurav kumar:
मुझ से किसी का दुःख दर्द,किसी की तकलीफ देखी नहीं जाती या रब !
या तो तू तकदीर बदल दे उन की ,या फिर मेरी आँखें लेले ..............  

Gaurav kumar:
मुझ से किसी का दुःख दर्द,
किसी की तकलीफ देखी नहीं जाती या रब! या तो तू तकदीर बदल दे उन की ,
या फिर मेरी आँखें लेले ..............  

Gaurav kumar:
Lag ja gale ki phir ye haseen raat ho na ho..
Shayd fir es janam me mulaaqaat ho na ho,,

Gaurav kumar:
तुम आज भी यही सोचता होगा मैं अकेली हु ।
शायद तुम्हें मालुम नहीं रानीयाँ कभी अकेली नहीं होती ।  

Gaurav kumar:
Mar Kar Tamanna Jeene Ji Kishe Nhi Hoti ,
Ro Ke Khush Hone Ki Tamanna Kishe Nhi Hoti ,
Keh Toh Diya K Jee Le Ge Apno Ke Bagair ,
Par Apno Ki Tamanna Kise Nahi Hoti!

Gaurav kumar:
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,बस कोई था,जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…

Gaurav kumar:
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है; महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।

Gaurav kumar:
"बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे.."

Gaurav kumar:
चल ना यार हम फिर मिट्टी से खेलते है।
हमारी उम्र ही क्या थि जो मुहोब्बत से खेल बैठे ॥💔

Gaurav kumar:
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल .जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल ..

Gaurav kumar:
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!.

Gaurav kumar:
आजकल तो धूप भी हमारी जानेमन जैसी हो गई है ..... दिखती कम है . और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है....  

Gaurav kumar:
हथियार चाहे तलवार हो या तमंचा बाजार
में मिलते है ....
मगर उसे चलानेका "जिगर"दुनिया के
किसी भी बाजार में
नहीं मिलता ......

Gaurav kumar:
Tujhe chahte hai be inteha pr chahna nahi aata,
Ye kesi mohabbat hai ki hume kehna nhi aata. ,
Zindagi mein aa jao hamari zindagi ban ker, ,
Ke tere bin humein zinda rehna nahi aata. ,
Har pal tujhe bs tujhe duaon mein mangte hai ,
Kya kre k tumhare siwa kuch mangna nhi aata.

Gaurav kumar:
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल .जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल ..

Gaurav kumar:
जिंदगी में हर किसी को ‘अहमियत’ देनी चाहिये .
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और ..जो बुरे होंगे वो सबक ..

Gaurav kumar:
आग सूरज मैँ होती हैँ जलना जमीन को पडता हैँ,मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ.

Gaurav kumar:
किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी रब ने...

बस वही पन्ना गुम था जिसमे महोब्बत का ज़िक्र था.

Gaurav kumar:
सोचता हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं, कौन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नहीं देता..

Gaurav kumar:
Mana Ki Tumhein Mujhse Jyada Gham Hoga,
Magar Rone Se Yeh Gham Kabhi Na Kam Hoga,
Jeet Hi Lenge Dil Ki Nakam Baaziyan Hum,
Agar Mohabbat Mein Hamari Dam Hoga.

Gaurav kumar:
मिल जायेंगे "हमारी" भी "तारीफ" करने वाले कोई,,
हमारी "मौत" की "अफवाह" तो फैलाओ यारों...!!!‪#‎

Gaurav kumar:
बदल जाती हो तुम ….. कुछ पल साथ बिताने के बाद……यार तुम मोहब्बत करती हो या नशा…

Gaurav kumar:
कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी, हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो..

Gaurav kumar:
"अकेलेपन ने बिगाड़ी है आदतें मेरी,,,
तुम लौट आऔ तो मुमकिन है सुधर जाऊँ मैं

Gaurav kumar:
चल ना यार हम फिर मिट्टी से खेलते है।
हमारी उम्र ही क्या थि जो मुहोब्बत से खेल बैठे ॥💔

Gaurav kumar:
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है.

Gaurav kumar:
"शौक" पुरे करो दोस्तों....
' ज़िन्दगी' तो खुद एक दिन पूरी हो जाएगी.

Gaurav kumar:
मैंने जिंदगी से कुछ नहीं माँगा "तेरे सिवा"... और जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया "तेरे सिवा"..

Gaurav kumar:
“रिश्ता” दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
“नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं

Gaurav kumar:
Lag ja gale ki phir ye haseen raat ho na ho,
Shayd fir es janam me mulaaqaat ho na ho

Gaurav kumar:
Khusbu ki tarah apke pas bikhar jaunga Sukoon bankar dil mein utar jaunga Mehsoos karne ki koshish kijiye, Door hokar bhi paas nazar aaunga….

Gaurav kumar:
तुझे‬ गैरो के साथ ‪बात‬‬‬‬‬‬‬‬ करते देखा ‪तो‬‬‬‬‬‬‬‬ दुख हुआ‬‬‬‬‬‬‬‬..फिर ‪याद‬‬‬‬‬‬‬‬ आया हम ‪कौन‬‬‬‬‬‬‬‬ सें तेरे ‪‎अपने‬‬‬‬‬‬‬‬ थे..

Gaurav kumar:
हमारे महफिल में लोग बिन बुलाये आते है,
क्यू की यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है ..

 
Gaurav kumar:
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमे रुलाने की.....
मगर ऊपर वाले ने ज़िमेदारी उठा रखी है
हमे हँसाने की।

Gaurav kumar:
तुझे‬ गैरो के साथ ‪बात‬‬‬‬‬‬‬‬ करते देखा ‪तो‬‬‬‬‬‬‬‬ दुख हुआ‬‬‬‬‬‬‬‬..फिर ‪याद‬‬‬‬‬‬‬‬ आया हम ‪कौन‬‬‬‬‬‬‬‬ सें तेरे ‪‎अपने‬‬‬‬‬‬‬‬ थे..

Gaurav kumar:
"सो भी जाऊं तो क्या मिलेगा मुझे?तुम तो ख़्वाबों में भी नहीं आते... .

Gaurav kumar:
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने...दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है...!!!

Gaurav kumar:
दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो,ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो,प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो.

Gaurav kumar:
मुझसे नफरत ही करनी है तो ईरादा मजबुत रखना ,

जरा सा भी चुके तो मोहबबत हो जायेगी...

Gaurav kumar:
“सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना...,

कहीं कोई थक ना जाये...तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते...।”

Gaurav kumar:
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम.

Gaurav kumar:
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,बस कोई था,जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…

Gaurav kumar:
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे, मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे..!!

Gaurav kumar:
"सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे, सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा,

Gaurav kumar:
Tujhe bahon me bharne ko dil chahta hai ,
Tujhe tut kr chahne ko dil chahta hain,
Kash dur ho jaye ye faasle hamare, Ki tuje ji bhar kr dekhne ko dil chahta hai,

Gaurav kumar:
‎एक‬ ‪‎चाहत‬ ‪‎थी‬ ‪‎तेरे‬ ‪‎साथ‬ ‪‎जीने‬ ‪‎की‬,
‪‎वरना‬ मोहब्बत ‪‎तो‬ किसी से ‪‎भी‬ हो ‪‎सकती‬ थी..

Gaurav kumar:
तेरी यादों को भुलाने के लिये रखे थे दिल पर जो पत्थर,,; 
सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए...❗❗ 😝😝😝😝😜😜😜

Gaurav kumar:
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
#
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है...!

Gaurav kumar:
किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी रब ने...

बस वही पन्ना गुम था जिसमे महोब्बत का ज़िक्र था.

Gaurav kumar:
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना.

Gaurav kumar:
इतना भी प्यार किस काम का,
भूलना भी चाहो तो नफरत की हद्द तक जाना पड़े..

Gaurav kumar:
रात अक्सर हमसे ये सवाल करती है...
कि कौन है तेरे दिल में जो तुझे सोने नहीं देता

Gaurav kumar:
क्या करामात है 'कुदरत' की,
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है,

..
Gaurav kumar:
काश मुझे भी कोई प्यार करे,
काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे, निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे, काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे ,

Gaurav kumar:
कितना भी चाहो ना भूला पाओगे ,
हमसे जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे, हमे मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी, मगर…. क्या हमें सपनो से जुदा कर पाओगे..

Gaurav kumar:
'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत खूबसूरत होगी,
कम्बख़त जो भी उससे मिलता है, जीना छोड़ देता है..

Gaurav kumar:
Mushkil koi Aan pade to ghabrane she Keya hoga..
jeene ki tarkeeb nkalo mar jaane she keya hoga

Comments

Popular posts from this blog

Dil se..>>

Surveshu Matu+pitu

Dil se...>>